दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए वोटिंग शुरू हो चुकी है. दिल्ली विधानसभा चुनाव में 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव हो रहे हैं.
सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा.चुनाव के नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे. इन चुनावों में लगभग 1.56 करोड़ वोटर अपना वोट डालेंगे. दिल्ली चुनाव में 699 उम्मीदवार मुक़ाबले में हैं.
दिल्ली चुनाव के लिए मतदान के मद्देनजर आज दिल्ली और हरियाणा में सार्वजनिक छुट्टी का एलान किया गया है.दिल्ली में 2015 और 2020 के विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी बहुमत हासिल किया था. 2015 में आम आदमी पार्टी ने 70 में से 67 सीटें जीतीं, जबकि 2020 में 62 सीटें हासिल की थीं.