प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में वोटरों से वोट डालने की अपील की है. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा,” दिल्ली विधानसभा चुनाव में आज सभी सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. यहां के मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे लोकतंत्र के इस उत्सव में पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लें और अपना कीमती वोट जरूर डालें. इस अवसर पर पहली बार वोट देने जा रहे सभी युवा साथियों को मेरी विशेष शुभकामनाएं. याद रखना है- पहले मतदान, फिर जलपान!”
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी वोटरों से वोट डालने की अपील की है.उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा, ”दिल्ली विधानसभा चुनाव में मतदान के लिए जा रहे बहनों-भाइयों से अपील करता हूं कि वे झूठे वादों, प्रदूषित यमुना, शराब के ठेकों, टूटी सड़कों और गंदे पानी के खिलाफ वोट करें.”
उन्होंने लिखा ‘’ आज एक ऐसी सरकार बनाने के लिए बढ़-चढ़कर मतदान करें, जिसके पास जनकल्याण का मजबूत ट्रैक रिकॉर्ड हो और दिल्ली के विकास का स्पष्ट विजन भी हो. आपका एक वोट दिल्ली को दुनिया की सबसे विकसित राजधानी बना सकता है. पहले मतदान करें, फिर जलपान करें.”
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं. यहां 699 उम्मीदवारों के लिए डेढ़ करोड़ से ज्यादा मतदाता वोटिंग कर रहे हैं. दिल्ली चुनाव में वोटों की गिनती आठ फरवरी को होगी और उसी दिन नतीजों का भी एलान होगा.