Homeनई दिल्लीदिल्ली चुनाव: अमानतुल्लाह ख़ान का पुलिस पर वोटिंग को धीरे कराने का...

दिल्ली चुनाव: अमानतुल्लाह ख़ान का पुलिस पर वोटिंग को धीरे कराने का आरोप

दिल्ली की ओखला विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अमानतुल्लाह ख़ान ने दिल्ली पुलिस पर वोटिंग को धीरे कराने का आरोप लगाया है.

न्यूज़ एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए उन्होंने कहा, “जगह-जगह बैरिकेड है, लंबी लाइन हैं. शुरू में बहुत वोटर आए, लेकिन वो वापस लौट गए.”उन्होंने कहा कि जो भी मुस्लिम प्रभावी इलाक़ा है जान-बूझकर वोटिंग धीरे कराई जा रही है.

भारतीय जनता पार्टी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा, “ये अमित शाह की सीधी दादागिरी है. जितना वोट कम होगा भारतीय जनता पार्टी को फ़ायदा होगा.”

ओखला विधानसभा सीट मुस्लिम बहुल है. यहां 50 फ़ीसद से अधिक निर्णायक मुस्लिम मतदाता हैं.बीते दो चुनाव में यहां आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच सीधा मुक़ाबला रहा है. इस बार ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) भी यहां से चुनाव लड़ रही है, जिससे चुनाव दिलचस्प हो गया है.

आम आदमी पार्टी ने मौजूदा विधायक अमानतुल्लाह ख़ान और बीजेपी ने मनीष चौधरी को उम्मीदवार बनाया है. वहीं, एआईएमआईएम ने दिल्ली दंगों के अभियुक्त और जेल में बंद शिफ़ा-उर रहमान को मैदान में उतारा है.कांग्रेस ने ओखला से युवा महिला चेहरा अरीबा ख़ान को टिकट दिया है.

RELATED ARTICLES

Most Popular