Homeटेक न्यूज़सिर्फ एक क्लिक और उड़ जाएंगे सारे पैसे! ICICI बैंक ने जारी...

सिर्फ एक क्लिक और उड़ जाएंगे सारे पैसे! ICICI बैंक ने जारी की अलर्ट

आईसीआईसीआई बैंक ने यूजर्स के लिए एक एडवाइजरी जारी की है. इसमें कहा गया है कि यूजर्स किसी भी फेक लिंक और फाइल्स से अलर्ट रहें क्योंकि ये साइबर क्रिमिनल्स की चालाकी हो सकती है. इसके साथ ही बैंक ने यूजर्स के लिए कुछ टिप्स भी शेयर किए हैं, जिनसे ऑनलाइन फ्रॉड से बचा जा सकता है. बैंक का कहना है कि ऐसे कई मामले देखे जा रहे हैं, जिनमें लिंक पर क्लिक करने के बाद यूजर्स को काफी नुकसान हुआ है.

आईसीआईसीआई बैंक ने एडवाइजरी जारी करते हुए बताया कि स्कैमर्स आपके मोबाइल से ओटीपी निकाल लेते हैं और स्मार्टफोन को अपने कंट्रोल में ले लेते हैं. इस तरह स्कैमर्स डाटा की चोरी तो करते ही हैं बल्कि आपका अकाउंट भी खाली कर सकते हैं. बैंक का अपने कस्टमर्स से कहना है कि कभी भी बैंक अपने ग्राहकों को मोबाइल नंबर पर कॉल करने या ऐप डाउनलोड करने के लिए नहीं कहता और ना ही इससे जुड़ा कोई एसएमएस या वॉट्सऐप मैसेज भेजता है. बैंक ने इसको लेकर कुछ टिप्स भी शेयर किए हैं.

इन टिप्स को कर सकते हैं फॉलो

  • सबसे पहला काम आप ये करें कि अपने मोबाइल को Latest Operating System और सिक्योरिटी पैच से अपडेट करें.
  • दूसरा आपके लिए जरूरी है कि अगर कोई ऐप इंस्टॉल कर रहे हैं तो हमेशा गूगल प्ले स्टोर या एप्पल प्ले स्टोर से ही करें.
  • तीसरा एंटी वायरस या सिक्योरिटी सॉफ्टवेयर भरोसेमंद प्रोवाइडर से ही इंस्टॉल करें और साथ ही इसे समय-समय पर इंस्टॉल करते रहें.
  • जब भी कोई एप्लिकेशन परमिशन मांगे तो पहले उसे वेरिफाई करें.
  • इसके अलावा मैसेज या ईमेल पर आने वाले सस्पेक्टेड लिंक पर क्लिक न करें.
  • किसी भी अनजान सोर्स से ऐप्लिकेशन डाउनलोड न करें.
  • इसके साथ ही किसी के साथ भी OTP, पासवर्ड, पिन या कार्ड नंबर गलती से भी शेयर न करें.
  • अगर कोई फ्रॉड होता है तो इसकी जानकारी तुरंत नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल को दें.
RELATED ARTICLES

Most Popular