Homeउत्तर प्रदेशयूपी में अनोखा चुनाव प्रचार, सपा सांसद के नाम पर वोट मांग...

यूपी में अनोखा चुनाव प्रचार, सपा सांसद के नाम पर वोट मांग रहे हैं बसपा प्रत्याशी

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद लोक सभा सीट पर बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी मोहम्मद इऱफान सैफ़ी आजकल मुस्लिम इलाको में घूम घूम कर सपा सांसद डॉ एस टी हसन को अपना बड़ा भाई बता कर उनकी तारीफ़ कर लोगो से वोट मांग रहे हैं.

मुरादाबाद में अपना टिकट कटने से नाराज़ समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ एस टी हसन सपा प्रत्याशी रुचि वीरा का विरोध कर रहे हैं इसलिए बसपा प्रत्याशी इरफ़ान सैफ़ी टोपी लगा कर रात में मुरादाबाद के मुस्लिम बहुल इलाकों में पहुंच कर लोगों को सपा सांसद डॉ एस टी हसन का टिकट काटे जाने को मुसलमानों का अपमान बता रहे हैं.

बसपा प्रत्याशी का आरोप है कि 2022 में मुसलमानों ने विधान सभा चुनाव में अखिलेश यादव को वोट दिया और 111 विधायक सपा के जीते थे लेकिन अखिलेश यादव ने मुसलमानों के वोट पर फ़िल्म अभिनेत्री जया बच्चन को राज्य सभा भेज दिया और मुस्लिम लीडरशिप को वह समाप्त कर रहे हैं.

सैफी ने किया बड़ा दावा
उन्होंने सपा सांसद डॉ एस टी हसन का जिस तरह टिकट काटा है इस से पूरा मुस्लिम समुदाय नाराज़ है और उसका दिल दुःखा है. बसपा प्रत्याशी मुस्लिम इलाको में लोगो से दलों को भुला कर कौम के नाम पर एक जुट हो जाने की अपील कर रहे हैं. उनका कहना है कि दलित और मुस्लिम एक जुट हो जाये तो हम बड़ी जीत हांसिल करेंगे.

इस सीट पर सपा ने बिजनौर की रहने वाली रुचि वीरा को अपना प्रत्याशी बनाया है जिस वजह से टिकट काटे जाने से सपा सांसद डॉ एस टी हसन नाराज़ हैं और बसपा प्रत्याशी मो. इऱफान सैफ़ी को लगता है कि डॉ एस टी हसन स हमदर्दी दिखा कर वह मुस्लिमो का वोट हांसिल कर आएंगे. भाजपा ने इस सीट पर कुंवर सर्वेश को अपना प्रत्याशी बनाया है इसलिए इस सीट पर सपा बसपा और भाजपा के बीच इस बार त्रिकोणीय मुकाबला होने की उम्मीद है.

RELATED ARTICLES

Most Popular