रान के सर्वोच्च नेता आयातुल्लाह अली ख़ामेनेई ने कहा कि सीरिया की राजधानी में ईरान के वाणिज्य दूतावास पर आत्मघाती हमला करने के लिए इसराइल को सज़ा मिलनी चाहिए और उसे सज़ा दी जाएगी.
अली ख़ामेनई ने ईद के मौके पर ईरान की राजधानी तेहरान में एक सभा को संबोधित करते हुए यह बात कही.
ईरान के सरकारी टीवी के मुताबिक ख़ामेनई ने कहा कि इसराइल ने एक अप्रैल को वाणिज्य दूतावास पर हमला करके ग़लती की है.
खामेनई ने कहा, ‘’सीरिया में वाणिज्य दूतावास पर हमला करना बड़ी गलती है. किसी भी देश में मौजूद दूतावास को उस देश का हिस्सा माना जाता है. हमारी धरती पर हमला किया गया है.’’
इसराइल की ओर से किए गए हमले में ईरान की रिवॉल्यूशनरी गार्ड के दो शीर्ष कमांडर और पांच अधिकारियों की जान गई. ईरान के शीर्ष कमांडर और उनके डिप्टी एक मिशन पर सीरिया गए थे, जिस दौरान ये हमला हुआ.
इसराइल ने सात अक्टूबर से हमास के खिलाफ जंग छेड़ रखी है. इसराइल की ओर से छेड़ी गई इस जंग में 33 हजार से ज्यादा फ़लस्तीनी नागरिक जान गंवा चुके हैं.
जब से ये युद्ध चल रहा है तब से लेबनान की सीमा के पास उत्तरी इसराइल में इसराइल और ईरान समर्थित समूह हिज़्बुल्लाह के बीच लगभग रोज़ाना गोलीबारी हो रही है.