Homeनई दिल्लीराजकुमार आनंद ने इस्तीफा दिया लेकिन ये बड़ी जानकारी आई सामने

राजकुमार आनंद ने इस्तीफा दिया लेकिन ये बड़ी जानकारी आई सामने

राजकुमार आनंद के इस्तीफे से जुड़ी बड़ी जानकारी सामने आई है. विधानसभा स्पीकर को अभी तक राजकुमार आनंद का इस्तीफा नहीं मिला है. दिल्ली विधानसाभा अध्यक्ष के दफ्तर ने इस बात की जानकारी दी है. गौरतलब है कि राजकुमार आनंद ने आप के भ्रष्टाचार में डूबे होने का आरोप लगाते हुए बुधवार को मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया और पार्टी भी छोड़ दी. समाज कल्याण समेत विभिन्न विभाग संभालने वाले आनंद ने आरोप लगाया कि पार्टी में दलितों को कोई प्रतिनिधित्व नहीं दिया गया है.

इस्तीफे की घोषणा के बाद उन्होंने कहा, ‘‘यह पार्टी दलित विधायकों, पार्षदों और मंत्रियों का सम्मान नहीं करती. ऐसे में सभी दलित ठगा हुआ महसूस करते हैं. हम एक समावेशी समाज में रहते हैं, लेकिन अनुपात के बारे में बात करना गलत नहीं है. इन सभी चीजों के साथ मेरे लिए पार्टी में बने रहना मुश्किल है. इसलिए मैं पद से इस्तीफा दे रहा हूं.’’

इस्तीफे के बाद आम आदमी पार्टी ने दावा किया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी का उद्देश्य पार्टी को खत्म करना था और बीजेपी पर उसके मंत्रियों और विधायकों को ‘तोड़ने’ के लिए ईडी और सीबीआई का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया. बीजेपी ने पलटवार करते हुए दावा किया कि मंत्री के इस्तीफे से आप के उस ‘‘भ्रष्ट तरीकों का पता चलता है कि कैसे पूरी पार्टी माफियाओं की तरह वसूली करती है.’’

दिल्ली की पटेल नगर सीट से विधायक राजकुमार आनंद ने कहा, ‘जंतर मंतर से, अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि राजनीति बदलते ही देश बदल जाएगा. राजनीति नहीं बदली है, लेकिन राजनीतिज्ञ बदल गए हैं.’अपने इस्तीफे के समय के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘समय की बात रहने दीजिए. कल तक हम यही समझ रहे थे कि हमें फंसाया जा रहा है, लेकिन उच्च न्यायालय के फैसले के बाद ऐसा लगता है कि हमारी ओर से कुछ गड़बड़ है.’

RELATED ARTICLES

Most Popular