कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने गुजरात में एक रैली के दौरान इंदिरा गांधी, राजीव गांधी का ज़िक्र करते हुए पीएम मोदी को घेरा है. प्रियंका गांधी ने कहा, ”आज के दिन हमारे देश के प्रधानमंत्री इतने अहंकारी हैं. कोई उनको कुछ कह नहीं सकता. उनको कैसे मालूम होगा आपकी परिस्थिति क्या है? आपके बीच तो आते नहीं हैं.”
वो बोलीं, ”आपको याद है इंदिरा जी आती थीं. राजीव जी आते थे. मैं खुद उनके पीछे-पीछे आती थी. बच्ची थी. गांव में (राजीव) डाँट खाते थे. अमेठी की महिलाएं डाँट देती थीं. कहती थीं- हम प्यार तो करते हैं आपसे, पर पहले हमारी सड़क बना दो.””वो नाराज़ नहीं होते थे. बोलते थे- बहन कर दूंगा, थोड़ा वक्त दो मुझे. ये हमारी पुरानी परंपरा है देश की.”
प्रियंका गांधी ने आगे कहा, ”आज किसान को देखिए. दिल्ली आकर लाखों किसान आंदोलन करते हैं. उनकी बिजली काट दी जाती है. मोदी घर से नहीं निकलते. 600 किसान शहीद हो जाते हैं. कुछ किसानों को बीजेपी का मंत्री कुचल देता है अपनी जीप के नीचे. मोदी कुछ नहीं कहते. सुनवाई ही नहीं होती.”प्रियंका गांधी ने कहा कि उन्हें सिर्फ सत्ता की परवाह है, चुनाव की परवाह है, आपकी परवाह नहीं है.