Homeदेश विदेशरोहिणी आचार्य ने पीएम मोदी को साथ चाय पीने का न्योता क्यों...

रोहिणी आचार्य ने पीएम मोदी को साथ चाय पीने का न्योता क्यों दिया?

आरजेडी की नेता रोहिणी आचार्य ने कहा है कि वो पीएम मोदी से चाय पर चर्चा के दौरान दो करोड़ नौकरियों के वादे पर बात करना चाहती हैं.

समाचार एजेंसी पीटीआई से रोहिणी आचार्य ने पीएम मोदी के छपरा दौरे से जुड़े सवाल पर कहा, ”हम तो चाहते हैं कि अंकल जी (पीएम मोदी) आएं और मेरे साथ चाय पीएं.”

”हम चर्चा करेंगे कि दो करोड़ लोगों को नौकरी कब दी जा रही है. बिहार को स्पेशल राज्य का दर्जा कब दिया जाएगा. हमारे लोगों के ख़ातों में 15-15 लाख रुपये कब आ रहे हैं. यहां पर एम्स कब खुल रहा है.”

रोहिणी आचार्य ने कहा, ”हम चाहते हैं पीएम मोदी मेरे लिए भी रोड शो करें. बीजेपी के नेताओं ने ही कहा है कि हम आदर्श बेटी हैं. बीजेपी के नेता ही बोलते हैं बेटी रोहिणी आचार्य जैसी होनी चाहिए.”

”बेटी के लिए वो आएं और प्रचार करें.”रोहिणी आचार्य को आरजेडी ने बिहार की सारण लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है.बीजेपी ने सारण लोकसभा सीट से पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी को टिकट दिया है.

RELATED ARTICLES

Most Popular