Homeदेश विदेशसचिन पायलट ने राहुल गांधी के रायबरेली से चुनाव लड़ने के बारे...

सचिन पायलट ने राहुल गांधी के रायबरेली से चुनाव लड़ने के बारे में क्या कहा

कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा है कि राहुल गांधी रायबरेली में भारी मतों से चुनाव जीतेंगे. राहुल गांधी के पक्ष में प्रचार करने रायबरेली पहुंचे सचिन पायलट ने कहा,” रायबरेली में एकतरफा चुनाव है. राहुल गांधी रिकार्ड मतों से जीतेंगे.”

उन्होंने कहा, “राहुल गांधी के रायबरेली से चुनाव लड़ने से न सिर्फ कांग्रेस को उत्तर प्रदेश बल्कि इंडिया गठबंधन को मजबूती मिलेगी. रायबरेली के लोग मन बना कर बैठे हुए हैं कि राहुल गांधी को रिकार्ड मतों से जिताएंगे.”

उन्होंने कहा, ”पूरे देश की निगाह रायबरेली के चुनाव पर है. भारतीय जनता पार्टी यहां पूरी ताकत लगा रही है. सारे संसाधनों का इस्तेमाल वो कर रही है और सत्ता का भी खूब दुरुपयोग हो रहा है.”

पायलट ने कहा, “मोदी सरकार के डबल इंजन की सरकार सारा जोर लगा चुकी है, लेकिन रायबरेली के लोगों के वोट की ताकत के सामने उनकी नहीं चलेगी.ये चुनाव अब जाति-धर्म से ऊपर उठ गया है. यहां के लोग 20 तारीख को भारी मतदान कर राहुल गांधी को जिताएंगे.”

RELATED ARTICLES

Most Popular