बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने राज्य के मौजूदा डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के बयान पर जवाब दिया है.
सम्राट चौधरी ने कहा है कि चार जून को लालू यादव का पूरा परिवार बेरोज़गार हो जाएगा तो उनको चिंता तो करनी चाहिए.चार जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे आने हैं.
मीडिया ने जब तेजस्वी यादव से इस बारे में सवाल किया तो वो बोले, ”उनको रोज़गार तो हम लोग ही दिए. मंत्री बनाए, एमएलए बनाए. हम लोग पॉजिटिव लोग हैं. वो नेगेटिव लोग हैं. हम लोगों को भी नौकरी देते हैं, वो लोग नौकरी छीनते हैं.”
तेजस्वी यादव ने कहा, ”अगर हम लोगों के ख़िलाफ़ नहीं बोलेंगे तो बीजेपी में कोई पूछेगा. लालू जी और तेजस्वी को गाली नहीं देंगे तो उन लोगों का काम कैसे चलेगा. अगर हमको गाली देकर कहीं सम्मान मिल रहा है तो अच्छा है.”