ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की मौत पर हमास ने आधिकारिक बयान जारी किया है. हमास ने बयान जारी कर कहा, ”अल्लाह की मर्ज़ी के साथ, हमारी संवेदनाएं ईरान के सर्वोच्च नेता अयातोल्लाह ख़ामेनई, ईरान की सरकार और ईरान के लोगों के साथ हैं.”
”दुख और मुश्किल स्थिति में हम ईरान के साथ हैं. हादसे में ईरान के उन नेताओं की जान ली है, जिन्होंने ईरान के हित के लिए लंबी लड़ाई लड़ी और हमारी लड़ाई में भी पूरा सहयोग दिया.”
हमास ने कहा, ”यहूदियों के अत्याचार के ख़िलाफ़ फ़लस्तीन और फ़लस्तीनियों की लड़ाई में उन्होंने हमेशा हमारा साथ दिया.”
”हमें भरोसा है कि ईरान के लोग इस दुखद हादसे से बाहर निकलने में कामयाब रहेंगे. ईरान के लोगों का इस तरह के हादसों का सामना करने का पुराना इतिहास रहा है.”
ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की हेलिकॉप्टर क्रैश होने से मौत हो गई.
इस हेलिकॉप्टर में ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीर-अब्दुल्लाहयान, पूर्वी अज़रबैजान प्रांत के गवर्नर मलिक रहमती समेत कई अन्य लोग भी सवार थे.