Homeदेश विदेशईरानी मीडिया हेलिकॉप्टर क्रैश में राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी को लेकर क्या दावा...

ईरानी मीडिया हेलिकॉप्टर क्रैश में राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी को लेकर क्या दावा कर रहा है?

तेहरान टाइम्स के मुताबिक़ हेलिकॉप्टर हादसे में ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईशी और विदेश मंत्री हुसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन की मौत हो गई है.

तेहरान टाइम्स के मुताबिक घने कोहरे की वजह से यह हादसा हुआ है.तेहरान टाइम्स के मुताबिक दुर्घटना स्थल तेहरान से 600 किलोमीटर की दूरी पर है.तेहरान टाइम्स ने कहा है कि पहाड़ी इलाके में खोज अभियान चलाने के लिए 40 अलग-अलग टीमों को लगाया गया.

ईरान एक टीवी चैनल के मुताबिक घना कोहरा होने की वजह से राहत और बचाव अभियान में दिक्कतों का सामना करना पड़ा है.ईरानी टीवी के मुताबिक बारिश ने भी राहत और बचाव अभियान के लिए मुश्किलें खड़ी कर रखी हैं.

ईरान की सेना के एक अधिकारी ने तेहरान टाइम्स को बताया है कि हेलिकॉप्टर की खोज के लिए सेना अपने सभी उपकरणों का इस्तेमाल कर रही है.

ईरान इंटरनेशनल के मुताबिक हेलिकॉप्टर पूरी तरह से जल गया है और किसी के बचने की कोई संभावना नहीं है.ईरान के प्रेस टीवी के मुताबिक सोमवार सुबह राहत और बचाव कार्य में जुटी टीमों ने दुर्घटना स्थल का पता लगाया है.

ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी ने उड़ान भरने से पहले अज़रबैजान के राष्ट्रपति के साथ ही दोनों देशों की सीमा पर बांध का उद्घाटन किया था.ईरान के गृह मंत्री अहमद वाहिदी ने राष्ट्रपति रईसी और विदेश मंत्री के हेलिकॉप्टर में सवार होने की पुष्टि की है.

इस हेलिकॉप्टर में ईरान के पूर्वी अज़रबैजान प्रांत के गवर्नर मलिक रहमती समेत कई अन्य लोग भी सवार थे.ये हेलिकॉप्टर काफ़िले में चल रहे तीन हेलिकॉप्टरों में से एक है.

RELATED ARTICLES

Most Popular