लोकसभा चुनाव के पहले उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में जयंत चौधरी की अगुवाई वाली राष्ट्रीय लोकदल यानी रालोद की एंट्री हुई थी. बीजेपी ने ऐसा क्यों किया था, अब इस पर गृह मंत्री अमित शाह ने बड़ा खुलासा किया है.
हिन्दी दैनिक हिन्दुस्तान को दिए इंटरव्यू में शाह ने कहा कि हम आरएलडी को जाति के कारण साथ नहीं लाए हैं. हम किसानों के एक महत्वपूर्ण हिस्से में अपनी पार्टी का स्थायित्व चाहते हैं इसलिए हमने आरएलडी का साथ लिया. चुनावी हारजीत से इसका कोई संबंध नहीं है.
चुनाव परिणामों के संदर्भ में शाह ने कहा कि मैं अपनी हर सभा के बाद क्षेत्र के 40-50 कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करता हूं.