दिल्ली सरकार ने भीषण गर्मी की वजह से सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया गया है.सोमवार को दिल्ली में तापमान 47 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया.
पिछले सप्ताह भीषण गर्मी पड़ने के बाद कई राज्यों में पहले से ही गर्मियों की छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं.भारत के मौसम विभाग ने राजधानी दिल्ली में इस सप्ताह भीषण गर्मी पड़ने का पूर्वानुमान पहले ही ज़ाहिर कर दिया था.
वैज्ञानिकों का मानना है कि जलवायु परिवर्तन का असर मौसम पर हुआ है और अब हीटवेव की अवधि पहले से बढ़ गई है.यही नहीं, हीटवेव पहले से अधिक भीषण पड़ रही है.