कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि पार्टी ने सोच समझकर इस लोकसभा चुनाव में कम सीटों पर लड़ने का फ़ैसला लिया है ताकि बीजेपी को हराने के लिए इंडिया गठबंधन को एकजुट रखा जा सके.
समाचार एजेंसी पीटीआई को दिए इंटरव्यू में मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि कम सीटों पर लड़ना पार्टी में आत्मविश्वास की कमी नहीं दिखाता क्योंकि ये समझौता एकजुट विपक्ष की जीत सुनिश्चित करने के लिए किया गया है और उन पार्टियों को उचित जगह देने के इरादे से भी हैं जो अलग-अलग क्षेत्रों में मज़बूत हैं.
खड़गे ने प्रियंका गांधी वाड्रा को पार्टी के लिए संपत्ति बताते हुए उनके लोकसभा चुनाव न लड़ने के फ़ैसले का बचाव किया.
उन्होंने कहा, “प्रियंका, राहुल हमारी पूंजी हैं और सारी पूंजी एक बार में ही खर्च नहीं की जा सकती.”कांग्रेस पार्टी इस बार इंडिया गठबंधन में लोकसभा चुनाव लड़ रही है. पार्टी ने कुल 330 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे. हालांकि, सूरत और इंदौर पर पार्टी के प्रत्याशियों ने नाम वापस ले लिया और अब 328 सीटों पर पार्टी चुनाव लड़ रही है.