भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने इसराइल और ईरान के बीच हुए हमले का ज़िक्र करते हुए कहा कि ईरान की ओर से दागी गईं 99 फ़ीसदी मिसाइल को इसराइल ने रोक दिया. ये तकनीक की बदौलत हुआ.
बीएसएफ़ के एक कार्यक्रम में एनएसए डोभाल अर्ध सैनिक बल के जवानों को संबोधित कर रहे थे.
इस दौरान उन्होंने कहा, “ईरान की ओर से इसराइल पर कई मिसाइल हमले किए गए. दो-तीन पहले ही ईरान ने इसराइल पर 1500 मिसाइलें दागीं और इनमें से 99 फ़ीसदी मिसाइलों को इसराइल ने अपने यहां पहुंचने से पहले ही रोक दिया. सिर्फ़ दो से तीन मिसाइल ही टारगेट से टकरा सके. ये होती है तकनीक की ताक़त. उन्होंने इस तरह से तकनीक का इस्तेमाल किया कि ये संभव हो पाया.”
अप्रैल में ईरान ने इसराइल पर मिसाइल और ड्रोन से हमले किए थे. जिसके बाद इसराइल ने दावा किया था कि उसने ज्यादातर मिसाइलों के टारगेट से टकराने से पहले ही निष्क्रिय कर दिया था
ये पहली बार था जब ईरान ने इसराइल पर सीधा हमला किया था.
दरअसल, इससे पहले इसराइल ने सीरिया की राजधानी दमिश्क में ईरान के वाणिज्य दूतावास पर हमला किया था, जिसमें ईरान की एलीट फोर्स के वरिष्ठ कमांडर मारे गए थे.इसराइल ने कभी इस हमले की ज़िम्मेदारी नहीं ली लेकिन व्यापक तौर पर ये माना जाता है कि इसराइल ही इस हमले के पीछे था.