Homeदेश विदेशइसराइल की सेना ने बताया- ग़ज़ा से तीन और बंधकों के शव...

इसराइल की सेना ने बताया- ग़ज़ा से तीन और बंधकों के शव मिले

इसराइल की सेना ने बताया है कि सुरक्षाबलों को ग़ज़ा से तीन और बंधकों के शव मिले हैं. जिन लोगों के शव मिले हैं उनकी पहचान हनान याब्लोंका, मिशेल निसेनबाम और ओरियन हर्नांडेज़ के रूप में हुई है.

इसराइली डिफेंस फोर्सेज़ (आईडीएफ) ने बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी.

आईडीएफ ने कहा है कि उत्तरी ग़ज़ा के जबालिया में चलाए गए अभियान से तीन बंधकों के शव मिले हैं.

ग़ज़ा से बीते हफ्ते भी तीन इसराइली बंधकों के शव मिले थे.

सात अक्तूबर को हमास ने इसराइल पर हमला किया था. इस हमले में 1200 लोग मारे गए थे. हमास के लड़ाके तब 252 लोगों को बंधक बनाकर ग़ज़ा लेकर गए थे.

इसके जवाब में इसराइली सैन्य कार्रवाई में अब तक 35 हज़ार से ज़्यादा लोग ग़ज़ा और वेस्ट बैंक में मारे जा चुके हैं.इसराइल के मुताबिक़ 130 लोगों को अभी भी बंधक बनाकर रखा गया है.

RELATED ARTICLES

Most Popular