Homeदेश विदेशकेसी वेणुगोपाल बोले- 'अगर विपक्ष को डिप्टी स्पीकर का पद मिले तो...

केसी वेणुगोपाल बोले- ‘अगर विपक्ष को डिप्टी स्पीकर का पद मिले तो लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार वापस लेंगे’

कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा है कि अगर विपक्ष को डिप्टी स्पीकर का पद दिया जाता है तो वो अब भी स्पीकर पद के लिए एनडीए उम्मीदवार का समर्थन करने को तैयार हैं.

केसी वेणुगोपाल ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, “हम अब भी इंतजार कर रहे हैं. अगर डिप्टी स्पीकर का पद विपक्ष को दिया जाता है तो हम स्पीकर पद के लिए एनडीए उम्मीदवार के नाम पर सहमति जता देंगे.”

“कल ही पीएम मोदी ने सहमति से चलने की बात कही. हम स्पीकर पद के लिए उनके उम्मीदवार का समर्थन करेंगे. लेकिन उन्हें विपक्ष का ख़याल रखना चाहिए.”

केसी वेणुगोपाल ने कहा, “पिछले कुछ सालों में हमने देखा देखा है कि स्पीकर सरकार की तरफ से होता है तो डिप्टी स्पीकर विपक्ष की ओर से. यूपीए सरकार के दौरान हमने डिप्टी स्पीकर का पद एनडीए को दिया.”

इससे पहले केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि कांग्रेस ने डिप्टी स्पीकर की जो शर्त रखी है उसका समर्थन नहीं किया जा सकता है.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी यह मांग रखी कि अगर विपक्ष को डिप्टी स्पीकर का पद मिलता है तो फिर वो स्पीकर पद के लिए एनडीए उम्मीदवार का समर्थन करेंगे.

स्पीकर पद के लिए एनडीए सरकार और विपक्ष के बीच आम सहमति नहीं बन पाई है.बीजेपी ने ओम बिरला को, जबकि कांग्रेस ने के सुरेश को स्पीकर पद के उम्मीदवार बनाया है.भारत के संसदीय इतिहास में पहली बार स्पीकर पद के लिए चुनाव होगा.

RELATED ARTICLES

Most Popular