Homeनई दिल्लीअरविंद केजरीवाल के वज़न को लेकर आम आदमी पार्टी और बीजेपी में...

अरविंद केजरीवाल के वज़न को लेकर आम आदमी पार्टी और बीजेपी में क्यों हुई बहस

तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का वज़न घटने के सवाल पर आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच बहस हुई है.

आम आदमी पार्टी ने दावा किया था कि जेल में रहने के दौरान अरविंद केजरीवाल का वज़न साढ़े आठ किलो घट गया.

हालांकि पीटीआई समाचार एजेंसी ने बताया है कि तिहाड़ जेल प्रशासन के सूत्रों का कहना है कि उनका वज़न सिर्फ़ दो किलो घटा है. एम्स का मेडिकल बोर्ड लगातार उनके स्वास्थ्य पर नज़र रखे हुए है.

सूत्रों ने बताया कि जेल प्रशासन ने दिल्ली सरकार के गृह विभाग को इस सिलसिले में चिट्ठी लिखी है.

इसमें आम आदमी पार्टी के नेताओं और मंत्रियों की ओर से केजरीवाल के वज़न को लेकर उठाए जाने वाले सवालों को लेकर कहा गया है कि इस तरह की बातें लोगों को ‘भ्रमित और गुमराह’ करती हैं.

तिहाड़ जेल प्रशासन के सूत्रों की ओर से केजरीवाल के वज़न में गिरावट की बात मानने के बाद आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह का बयान आया है.

उन्होंने कहा, ”तिहाड़ जेल प्रशास ने माना है कि केजरीवाल जी का वज़न घट रहा है.”

आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, ”जेल प्रशासन ने कई बार दिल्ली के सीएम की मेडिकल रिपोर्ट सार्वजनिक की है. किसी भी मरीज़ की मेडिकल रिपोर्ट सार्वजनिक करना अपराध है. इसका मतलब ये है कि अरविंद केजरीवाल की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है. इस मामले में तुरंत एक्शन लिया जाना चाहिए.”

इस मामले में बीजेपी नेता शहज़ाद पूनावाला ने कहा कि मीडिया में दस्तावेजों और तथ्यों को दिखाया गया है कि अप्रैल में जेल जाने और अंतरिम राहत मिलने के बीच अरविंद केजरीवाल का वज़न आठ से साढ़े आठ किलो बढ़ गया है.

RELATED ARTICLES

Most Popular