Homeक्राइमआईएएस पूजा खेडकर की माँ मनोरमा खेडकर को पुलिस ने हिरासत में...

आईएएस पूजा खेडकर की माँ मनोरमा खेडकर को पुलिस ने हिरासत में लिया

विवादों में घिरीं ट्रेनी आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर की माँ मनोरमा खेडकर को पुणे पुलिस ने ज़मीन से जुड़े एक विवाद के मामले में हिरासत में लिया है. मनोरमा खेडकर के ख़िलाफ़ कुछ लोगों को बंदुक से धमकाने का आरोप लगा है.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ एक अधिकारी ने बताया है कि पूजा खेडकर की माँ को पुलिस ने हिरासत में लिया है.

लोगों को धमकाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने के आने के बाद मनोरमा खेडकर और उनके पति दिलीप खेडकर को पुलिस तलाश कर रही थी.

यह वीडियो पुणे की मुशली तहसील के धडवाली गाँव का बताया जा रहा है, जिसमें पूजा खेडकर की माँ पिस्टल लेकर कुछ लोगों को धमका रही हैं.

पुणे ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक पंकज देशमुख ने समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत में कहा है कि मनोरमा खेडकर के ख़िलाफ़ पिछले हफ़्ते एक मामला दर्ज किया था.

पंकज देशमुख ने बताया है, “पुणे ग्रामीण पुलिस उनकी तलाश कर रही थी. आज सुबह रायगढ़ ज़िले के महाड़ से उनको हिरासत में लिया गया है. उनसे पूछताछ की जाएगी और आगे की कार्रवाई की जाएगी.”

पूजा खेडकर अभी अपने विकलांगता, ओबीसी जाति प्रमाण पत्र और ट्रेनिंग के दौरान किए गए अपने व्यवहार को लेकर जांच के दायरे हैं. सरकार ने उनके ज़िला प्रशिक्षण कार्यक्रम पर रोक लगा दी है.

इस बीच मसूरी के लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी ने उन्हें वापस बुला लिया है.

RELATED ARTICLES

Most Popular