फिल्मी गलियारों में प्यार तकरार, शादी तलाक ये सब आम हो चुका है. खासतौर से किसी न किसी के अफेयर के चर्चे तो होते रहते हैं. हालांकि कुछ लोग इसे खुलेआम स्वीकार करना पसंद करते करते हैं, वहीं कुछ को इस बात सबके सामने ढिंढोरा पीटना अच्छा नहीं लगता, इसलिए वह इसे खुलेआम स्वीकार नहीं करते हैं.
कुछ ऐसा ही अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नंदा ने किया. नव्या नंदा और सिद्धार्थ चतुर्वेदी पिछले दो साल से एक दूसरे को डेट कर रहे थे. हालांकि इस बात को दोनें ने कभी आधिकारिक तौर पर स्वीकार नहीं किया था. अब खबर आ रही है कि दोनों अलग हो गए हैं.
खत्म हुआ नव्या और सिद्धांत का रिलेशनशिप
सिद्धांत चतुर्वेदी गली बॉय और गहराइयां फिल्म में इंटीमेट सीन के जरिए खूब सुर्खियों में रहे हैं. अभिनेता को अपनी निजी जिंदगी के बारे में ज्यादा बात करना पसंद नहीं है, इसलिए उन्होंने कभी भी नव्या के साथ रिलेशनशिप को स्वीकार नहीं किया. दोनों को अक्सर लंच डेट और डिनर डेट पर या फिर कई बार साथ में पब्लिक प्लेस पर स्पॉट किया जाता रहा है. इसी से कयास लगाए गए कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. हालांकि उन्होंने कभी भी खुलेआम इसे नहीं कबूल किया है.
अब कपल्स नहीं दोस्त रह गए नव्या और सिद्धांत
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट की मानें तो दो साल की डेटिंग के बाद अब खबर आ रही है कि नव्या और सिद्धांत ने अपनी-अपनी राहें अलग कर ली हैं. अब दोनों कपल्स नहीं हैं, लेकिन कहा जा रहा है कि दोनों बुरे नोट पर अलग नहीं हुए हैं. दोनों ने ब्रेकअप के बाद भी साथ में दोस्त की तरह रहने का फैसला किया है. हालांकि इस बात की जानकारी भी न तो नव्या की ओर से दी गई है और न ही सिद्धांत की ओर से. ऐसे में हम भी इस बात की पुष्टि नहीं करते हैं.
कौन हैं नव्या नंदा?
बता दें कि नव्या नंदा अमिताभ बच्चन की नातिन और श्वेता नंदा की बेटी हैं. अपनी मां की तरह नव्या भी एक्ट्रेस नहीं हैं. वह एक बिजनेस वुमेन हैं और हेल्थ प्लेटफॉर्म चलाती हैं. पिछले साल सिद्धांत, नव्या की मां श्वेता नंदा से मिले थे. कहा जा रहा था कि श्वेता नंदा ने दोनों के रिश्ते पर मुहर लगा दी है. लेकिन अब दोनों के चाहने वालों का इस बात को सुनने के बाद दिल टूट गया है.