सोमवार की बड़ी गिरावट के बाद एशियाई बाजारों से मिले संकेतों के चलते भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार के कारोबारी सत्र में शानदार तेजी के साथ शुरुआत हुई. सेंसेक्स में 1100 और निफ्टी में 300 अंकों से ज्यादा की तेजी देखी गई. लेकिन दोपहर बाद यूरोपीय बाजार में गिरावट और भारतीय बाजारों में बिकवाली के चलते शेयर बाजार ने अपनी पूरी बढ़त को गंवा दिया. बैंकिंग और मिडकैप स्टॉक्स में सबसे ज्यादा बिकवाली देखी गई. आज का कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 13 अंकों की गिरावट के साथ 78,745 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 21 अंक गिरकर 24,034 अंकों पर क्लोज हुआ है.
तेजी और गिरने वाले शेयर्स
आज के कारोबारी में तेजी वाले शेयरों में गोदरेज प्रॉपर्टीज 3.49 फीसदी, ब्रिटैनिया 2.81 फीसदी, इप्का लैब 2.69 फीसदी, आईजीएल 1.40 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है. इसके अलावा जेएसडब्ल्यु स्टील 2.41 फीसदी, टेक महिंद्रा 2.07 फीसदी, एल एंड टी 1.62 फीसदी, एचयूएल 1.55 फईसदी, टाटा स्टील 0.97 फीसदी के उछाल के साथ बंद हुआ है. गिरने वाले शेयरों में मैरिको 6.49 फीसदी, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस 5 फीसदी, पावर फाइनेंस 4.82 फीसदी, एचडीएफसी लाइफ 4.40 फीसदी, बाटा इंडिया 2.70 फीसदी की गिरावट के साथ क्लोज हुआ है.
2 दिनों में निवेशकों को 17 लाख करोड़ का नुकसान
दोपहर बाद बाजार में आई गिरावट के चलते आज भी निवेशकों को नुकसान हुआ है. बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैपिटलाइजेशन 440.27 लाख करोड़ रुपये पर बंद हुआ है जो पिछले सत्र में 441.84 लाख करोड़ रुपये रहा था. आज के सत्र में निवेशकों को 1.57 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. वहीं दो सेशन में निवेशकों को 17 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हो चुका है.