Homeखेल कूदशिखर धवन ने अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा की

शिखर धवन ने अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा की

भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन ने अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है.उन्होंने शनिवार सुबह सोशल मीडिया वेबसाइट एक्स पर पोस्ट करके इसकी जानकारी दी है. शिखर धवन ने 34 टेस्ट और 167 एकदिवसीय मैच खेले हैं.

उन्होंने एकदिवसीय मैचों में 6793 रन जबकि टेस्ट मैचों में उन्होंने 58 पारियों में 2315 रन बनाए हैं.

शिखर धवन ने कहा, “आज मैं एक ऐसे मोड़ पर खड़ा हूं जहां से पीछे देखने पर सिर्फ़ यादें ही नज़र आती हैं और आगे देखने पर पूरी दुनिया. मेरी हमेशा से सिर्फ एक ही मंज़िल थी इंडिया के लिए खेलना और वो हुआ भी जिसके लिए मैं कई लोगों का शुक्रगुज़ार हूं.”

शिखर धवन ने अपने परिवार, बचपन के कोच, भारतीय टीम, बीसीसीआई, डीडीसीए और फ़ैंस का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने कहा कि अपनी क्रिकेट जर्नी को अलविदा कहते हुए मेरे मन में इस बात का सुकून है कि मैं इंडिया के लिए खेला.

RELATED ARTICLES

Most Popular