शियन चैंपियंस ट्रॉफ़ी हॉकी 2024 के एक मुक़ाबले में शनिवार को भारत ने पाकिस्तान को 2-1 हरा दिया है. नीलकंठ शर्मा को हीरो ऑफ द मैच दिया गया. भारत की ओर से कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने पेनल्टी कॉर्नर में गोल किया. वहीं पाकिस्तान की तरफ से अहमद नदीम ने गोल किया.
भारत पाकिस्तान से पहले चीन, जापान, मलेशिया और दक्षिण कोरिया को हरा चुका है. इसी के साथ एशियन चैंपियंस ट्रॉफ़ी हॉकी 2024 में भारत अभी तक एक मैच भी नहीं हारा है और अंक तालिका में पहले नंबर पर है..भारत सेमीफाइनल में पहले ही जगह बना चुका है.