आतिशी को दिल्ली का नया मुख्यमंत्री बनाया जाएगा. इसको लेकर अब बीजेपी की प्रतिक्रिया भी आ गई है. बीजेपी सांसद ने आतिशी को बधाई देते हुए कहा कि अब उनके पास तीन महीने का समय है. अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली को जितना रुलाया है, अब देखते हैं वह कैसे जनता को खुश करती हैं.
मनोज तिवारी ने आगे कहा दिल्ली की सड़कों पर गड्ढे हैं, सड़कें टूटी हैं. बिजली-पानी के बिल बेतहाशा बढ़े हुए आ रहे हैं. बुजुर्गों को पेंशन नहीं मिल रही है. टैंकर माफिया की दहशत लगातार जारी है, आतिशी को इन सब पर ध्यान देना चाहिए.
क्या अरविंद केजरीवाल की जगह ले पाएंगी आतिशी? इस सवाल के जवाब में मनोज तिवारी ने कहा, “यही देखता तो बाकी है. अरविंद केजरीवाल को 9 साल और 8 महीने मिले. आतिशी को तीन महीने का समय मिल रहा है, क्योंकि इसके बाद आचार संहिता लागू हो जाएगी. इस पर कोई राजनीति नहीं करना चाहता, आतिशी को केवल बधाई देता हूं. उनसे आग्रह है कि दिल्ली के लिए जो सही है, वह करें.
आतिशी दिल्ली की तीसरा महिला सीएम होंगी. सुषमा स्वराज और शीला दीक्षित के बाद अब आम आदमी पार्टी ने आतिशी को मुख्यमंत्री बनाया है. क्या इसके जरिए आप महिला वोट साधना चाहती है? इस सवाल के जवाब में बीजेपी सांसद ने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेता जिस मानसिकता के हैं, उस पर और ज्यादा बात करने की आवश्यकता नहीं है.
अरविंद केजरीवाल दिल्ली में जल्द विधानसभा चुनाव चाहते हैं. उनका कहना है कि नवंबर में महाराष्ट्र के साथ ही दिल्ली में भी विधानसभा चुनाव हो जाएं. इस पर मनोज तिवारी ने कहा कि अगर ऐसा होता है तो वह भी तैयार हैं. जब भी चुनाव हों, बीजेपी रेडी है.