इंडिया गठबंधन के दो प्रमुख राजनीतिक दल यानी कांग्रेस पार्टी और आम आदमी पार्टी अब दिल्ली के विधानसभा चुनाव से पहले आमने-सामने आ गई हैं. आम आदमी पार्टी ने अब ये दावा किया है कि दिल्ली में कांग्रेस पार्टी भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में खड़ी है और हर वह काम कर रही है, जिससे बीजेपी को चुनाव में फ़ायदा हो.
पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने आज सीएम आतिशी के साथ एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस को संबोधित किया.उन्होंने कहा, “दिल्ली में इनके (कांग्रेस) एक नेता हैं अजय माकन. अजय माकन जी बीजेपी की स्क्रिप्ट पढ़ते हैं. बीजेपी के कहने पर बयान देते हैं. बीजेपी के कहने पर आम आदमी पार्टी के नेताओं को टारगेट करते हैं. कल उन्होंने सारी हदें पार करके देश के लोकप्रिय नेता अरविंद केजरीवाल जी को एंटी नेशनल कह रहे हैं.”
उन्होंने कहा कि आज तक अजय माकन या कांग्रेस पार्टी ने दिल्ली में किसी बीजेपी के नेता को एंटी नेशनल नहीं बोला.
संजय सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी लगातार संसद के मुद्दों पर कांग्रेस पार्टी के साथ खड़ी रहती है. अरविंद केजरीवाल वह शख्स हैं जिन्होंने दिल्ली में (लोकसभा चुनाव के दौरान) कांग्रेस के उम्मीदवारों के लिए प्रचार किया.
इस दौरान सीएम आतिशी ने भी कहा कि कांग्रेस के बयानों और एक्शन से ये साफ़ हो गया है कि दिल्ली चुनाव के लिए कांग्रेस ने भाजपा से सांठ-गांठ कर ली है.इस दौरान सीएम आतिशी ने भी कहा कि कांग्रेस के बयानों और एक्शन से ये साफ़ हो गया है कि दिल्ली चुनाव के लिए कांग्रेस ने भाजपा से सांठ-गांठ कर ली है.
आतिशी ने कहा कि हमें आधिकारिक सूत्रों से पता चला है कि कांग्रेस के प्रत्याशियों का चुनाव प्रचार का खर्चा भारतीय जनता पार्टी से आ रहा है. इसमें सबसे प्रमुख संदीप दीक्षित और जंगपुरा से चुनाव लड़ रहे फरहाद सूरी हैं.सीएम आतिशी ने ये कहा, “अगर कांग्रेस पार्टी भारतीय जनता पार्टी को नहीं जिताना चाहती तो फिर वो 24 घंटे में अजय माकन के ख़िलाफ़ एक्शन लें. कांग्रेस के नेता दिल्लीवालों को बताएं कि संदीप दीक्षित और फरहाद सूरी के चुनाव लड़ने का पैसा कहां से आ रहा है.”
आतिशी ने कहा, “अगर कांग्रेस पार्टी अपने इन नेताओं के ख़िलाफ़ एक्शन नहीं लेती है तो फिर आम आदमी पार्टी इंडिया गठबंधन के बाकी सभी घटक दलों से बात करेगी कि कांग्रेस पार्टी के साथ अब एक अलायंस में नहीं रहा जा सकता है.”