आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है. इस सूची में 20 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं.
दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की सीट बदल दी गई है. उन्हें जंगपुरा सीट से टिकट मिला है. अभी वो पटपड़गंज से विधायक हैं. हाल ही में आम आदमी पार्टी में शामिल हुए अवध ओझा को पटपड़गंज से टिकट दिया गया है.
इससे पहले आम आदमी पार्टी ने पहली सूची में 11 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए थे. यह सूची पिछले महीने जारी की गई थी.आम आदमी पार्टी की सूची आने के बाद बीजेपी आईटी सेल के इंचार्ज अमित मालवीय ने इस पर प्रतिक्रिया दी है.
उन्होंने कहा, “मनीष सिसोदिया, जो कि अरविंद केजरीवाल के करीबी और दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम हैं, उन्हें दिल्ली शराब नीति घोटाले में कई महीने तक जेल में रहना पड़ा. अब उनकी सीट पटपड़गंज से बदलकर जंगपुरा कर दी गई है.”