रामनवमी के मौके पर दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) ने ‘आप का रामराज्य’ वेबसाइट लॉन्च की है.आप नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने इस बात की जानकारी दी.संजय सिंह ने कहा, “रामनवमी के मौके पर आज हम लोग एक वेबसाइट की शुरुआत करने जा रहे हैं आप का रामराज्य.”
“आम आदमी पार्टी की और अरविंद केजरीवाल की रामराज्य को लेकर क्या अवधारणा है. वो रामराज्य जिसकी श्रीराम ने कही. जिसको सच करके श्रीराम ने दिखाया.”
उन्होंने कहा, ”वो रामराज्य जिसका जिक्र महात्मा गांधी ने बार-बार किया. जिसमें गैर-बराबरी ना हो, जिसमें सबके सुख और सुविधाओं का ख्याल रखा जाए. रामराज्य के सपने को सच करने के लिए अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में काम करके दिखाया है.”
संजय सिंह ने आगे कहा, “यह पहली राम नवमी है जब अरविंद केजरीवाल हमारे साथ नहीं है. अरविंद केजरीवाल जेल में हैं.”आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल कथित शराब घोटाले के मामले में जेल में हैं.