Homeनई दिल्लीआम आदमी पार्टी बोली- कथित शराब घोटाले के अभियुक्त ने बीजेपी को...

आम आदमी पार्टी बोली- कथित शराब घोटाले के अभियुक्त ने बीजेपी को दिया चंदा

आम आदमी पार्टी ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि बीजेपी कह रही है कि कथित शराब घोटाले में आम आदमी पार्टी के लोगों को पैसा मिला है, लेकिन इसका पैसा बीजेपी को मिला है.

केजरीवाल सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा, ”दो साल की जांच, सैकड़ों रेड और हजारों लोगों से पूछताछ के बाद ये साबित नहीं हो पाया है कि आम आदमी पार्टी के पास कथित शराब घोटाले का एक रुपया भी पहुंचा है. सुप्रीम कोर्ट ने भी पूछा कि मनी ट्रेल कहां है.”

उन्होंने कहा, ”इस कथित शराब घोटाले में अरविंद केजरीवाल की गिरफ़्तारी एक आदमी के बयान पर हुई. ये व्यक्ति है शरद चंद्र रेड्डी. इनकी कंपनी है अरविंदो फार्मा,एपीएल हेल्थ केयर और यूजिया फार्मा. उन्हें शराब की कुछ दुकानें मिलीं. उनसे पूछताछ की गई.”

“उन्होंने पूछताछ में कहा था कि केजरीवाल से मुलाकात नहीं हुई है. उनका आम आदमी पार्टी से कोई लेना-देना नहीं. उन्हें ईडी ने गिरफ़्तार कर लिया. कई महीने जेल में रहने के बाद रेड्डी ने बयान बदल दिया. उन्होंने कहा कि केजरीवाल से मुलाकात हुई. उन्हें ज़मानत मिल गई.”

आतिशी ने कहा, ”ईडी ने कहा शराब घोटाले में पैसा बना. लेकिन हम बताते हैं कि शरद चंद्र रेड्डी ने इलेक्टोरल बॉन्ड के ज़रिये बीजेपी को पैसा दिया. पहले साढ़े चार करोड़ का बॉन्ड दिए गए. फिर 55 करोड़ के बॉन्ड बीजेपी को दिए गए.”

“आखिरकार शराब के कारोबारियों ने किसे पैसा दिया. किसको दिया. और कहां गया. पीएम और उनके राइट हैंड ईडी को चैलेंज कर रही हूं. हमें पता है कि सारा पैसा बीजेपी के अकाउंट में गया. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा को गिरफ्तार किया जाए.”

दिल्ली सरकार की आबकारी नीति में कथित घोटाले को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया गया है. केजरीवाल को ईडी ने रिमांड पर लिया है.

RELATED ARTICLES

Most Popular