HomeUncategorizedआप नेता कुलदीप कुमार का आरोप- बीजेपी ने केजरीवाल को झूठे केस...

आप नेता कुलदीप कुमार का आरोप- बीजेपी ने केजरीवाल को झूठे केस में फंसाया

दिल्ली के कथित शराब घोटाला मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के ख़िलाफ़ आम आदमी पार्टी (आप) ‘जेल का जवाब वोट से’ अभियान चला रही है.

पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से आप उम्मीदवार कुलदीप कुमार ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, ”दिल्ली के लोग खड़े हो चुके हैं. उनके बेटे, उनके भाई अरविंद केजरीवाल ने, जिन्होंने लाखों बच्चों के सरकारी स्कूल को शानदार बनाने का काम किया, जिन्होंने महिलाओं को बस में फ्री यात्रा देने का काम किया जिन्होंने दिल्ली में 24 घंटे बिजली देने का काम किया, जिन्होंने दिल्ली के लोगों को 200 यूनिट बिजली फ्री देने का काम किया…”

”… ऐसे व्यक्ति को भारतीय जनता पार्टी ने झूठे केस में फंसाकर जेल में डाला हुआ है, वो भी ऐसे व्यक्ति की गवाही पर जिसने बीजेपी को 60 करोड़ रुपये का चंदा दिया है.”

कुलदीप कुमार ने दावा किया कि आने वाली 25 मई को दिल्ली की जनता जेल का जवाब वोट से देने के लिए तैयार है.बीते महीने ईडी ने दिल्ली के कथित शराब घोटाले के मामले में अरविंद केजरीवाल को हिरासत में लिया था.फिलहाल अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल में बंद हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular