Homeक्राइमभारतीय युवाओं को रूस-यूक्रेन युद्ध में धकेलने का आरोप, चार गिरफ्तार

भारतीय युवाओं को रूस-यूक्रेन युद्ध में धकेलने का आरोप, चार गिरफ्तार

भारतीय युवाओं को अच्छी नौकरी का लालच देकर रूसी सेना में भर्ती करवाने वाले मानव तस्करी गिरोह से कथित तौर पर जुड़े चार लोगों को सीबीआई ने गिरफ्तार किया है.

सीबीआई ने बयान जारी कर बताया कि एजेंसी ने 7 मई को केरल के रहने वाले अरुण और येसुदास, कन्याकुमारी के निजिल जोबी बेनसम और मुंबई के रहने वाले एंटोनी मिशेल को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

बयान के मुताबिक, इन लोगों पर मानव तस्करी गिरोह से जुड़े होने का आरोप है. एजेंसी का आरोप है कि ये लोग भारतीय युवाओं को अच्छी सैलरी का लालच देकर रूस भेजते थे और वहां पर सेना की ट्रेनिंग देकर युवाओं को युद्ध क्षेत्र में फ्रंटलाइन पर तैनात करवाया जाता था.

एजेंसी के मुताबिक सोशल मीडिया के जरिए ये लोग भारतीय युवाओं को अपने जाल में फंसाते थे. सीबीआई का कहना है कि मानव तस्करी से जुड़े इस गिरोह के एजेंट्स कई राज्यों में फैले हुए हैं.

एजेंसी का कहना है कि अभियुक्त निजली जोबी बेनसन रूस में ट्रांसलेट का काम करता था जो रूस में रहकर भारतीय युवाओं को सेना में भर्ती करवाने का काम करता था.

RELATED ARTICLES

Most Popular