Homeउत्तर प्रदेशराहुल गांधी के 'शक्ति' वाले बयान पर भड़के आचार्य सत्येंद्र दास, कही...

राहुल गांधी के ‘शक्ति’ वाले बयान पर भड़के आचार्य सत्येंद्र दास, कही ये बात

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के हिन्दू धर्म में शक्ति वाले बयान को लेकर बवाल मच गया है. राहुल ने हिन्दू धर्म में शक्ति शब्द का जिक्र करते हुए कहा कि वो शक्ति से लड़ रहे हैं, जिस राम जन्मभूमि मन्दिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने निशाना साधा है. उन्होंने राहुल गांधी को हिन्दू विरोधी बताया और कहा कि इसलिए देश ने उनकी पार्टी को नकार दिया है.

आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा, ‘राहुल गांधी खुद कह रहे हैं कि वो हिन्दुओं से लड़ाई लड़ रहे हैं और कांग्रेस मुस्लिम पार्टी है. वो हिन्दुओं के विरोध में ही है. हिन्दुओं से ही लड़ते हैं. उन्होंने तो हमारे पूजनीय भगवान राम को भी नकार दिया और उन्हें भी काल्पनिक कह दिया.

उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी भी हिन्दू नहीं हैं.. वो हिन्दू विरोधी है. इसलिए भारत ने उन्हें नकार दिया है और वो सड़कों पर घूम रहे हैं और सड़क पर ही घूमते रहेंगे. क्योंकि भारत हिन्दु बहुल देश हैं और वो खुद ही कह रहे हैं कि वो हिन्दुओं से लड़ रहे हैं. वो सनातन विरोधी हैं, इसी वजह से उनकी पार्टी (कांग्रेस) की ये दुर्दशा हो रही है.

पीएम मोदी ने भी किया वार

राहुल गांधी के इस बयान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी जबरदस्त हमला किया है. उन्होंने कहा, “मेरे लिए हर मां शक्ति का स्वरूप है..हर बेटी शक्ति स्वरुपा है. मैं माताओं बहनों की शक्ति के रूप में पूजा करता हूं. इस चुनौती को स्वीकार करता हूं और शक्ति स्वरुपा माताओं बहनों की रक्षा के लिए जान की बाजी लगा दूंगा.”

जानें- राहुल गांधी ने क्या कहा था?

दरअसल कांग्रेस नेता और वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने मुंबई शिवाजी पार्टी में न्याय यात्रा के समापन के दौरान शक्ति के खिलाफ लड़ने का बयान दिया था. उन्होंने कहा कि हिन्दू धर्म में शक्ति शब्द होता है…हम शक्ति से लड़ रहे हैं. अब सवाल उठता है कि वो शक्ति क्या है..जैसे यहां किसी ने कहा, राजा की आत्मा ईवीएम में हैं.. सही हैं..राजा की आत्मा ईवीएम, ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स हिंदुस्तान की हर संस्था में हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular