फ़िल्म अभिनेता अल्लू अर्जुन मंगलवार को हैदराबाद के चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन पहुंचे हैं. उन्हें हैदराबाद पुलिस ने संध्या थियेटर घटना के सिलसिले में पूछताछ के लिए बुलाया है.
ये मामला अल्लू अर्जुन की फ़िल्म ‘पुष्पा-2: द रूल’ की स्क्रीनिंग के दौरान मची भगदड़ और उसमें एक महिला की मौत का है.अल्लू अर्जुन के घर के बाहर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. रविवार उनके घर के बाहर प्रदर्शनकारी पहुंचे थे.
उनके घर में रखे गमले और बाकी सामान के साथ तोड़फोड़ की गई थी. इस घटना की तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने निंदा की थी.इस मामले में बीजेपी नेता रघुनंदन राव ने कहा, “ये राज्य के कई अन्य मुद्दों की तरह छोटा मामला है. उस भगदड़ में पुलिस और थियेटर प्रशासन की क्या भूमिका थी? सुरक्षा देने में कौन विफल रहा?”
उन्होंने कहा, “जब अल्लू अर्जुन को प्रेस मीट में जाने की इजाज़त नहीं है तो हैदराबाद के सीपी मीडिया के सामने कैसे आ सकते हैं और सोशल मीडिया में प्रसारित कुछ वीडियो कैसे दिखा सकते हैं?”
इसी मामले में अल्लू अर्जुन ने हैदराबाद की चांचलगुडा सेंट्रल जेल में एक रात बिताई थी. वो 14 दिसंबर की सुबह रिहा हुए थे.हैदराबाद पुलिस ने एक दिन पहले 13 दिसंबर को उन्हें गिरफ़्तार कर कोर्ट में पेश किया था.हालांकि, कुछ देर बाद ही तेलंगाना हाई कोर्ट ने उन्हें चार सप्ताह की अंतरिम ज़मानत दे दी थी. लेकिन रात में उन्हें रिहा नहीं किया गया था.