Homeदेश विदेशअमूल के बाद मदर डेयरी ने भी बढ़ाई दूध की कीमत

अमूल के बाद मदर डेयरी ने भी बढ़ाई दूध की कीमत

अमूल के बाद अब मदर डेयरी ने भी सोमवार को दूध की कीमत बढ़ाने का एलान किया है.

प्रति लीटर दूध की कीमतें दो रुपये बढ़ाई गई हैं. ये कीमतें दिल्ली-एनसीआर में लागू होंगी.

मदर डेयरी का एक लीटर टोंड दूध अब 54 की बजाय 56 रुपये का मिलेगा.

फुल क्रीम दूध 66 की बजाय 68 रुपये, डबल टोंड (लिव लाइट) दूध अब 48 की बजाय 50 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.

मदर डेयरी ने भी अपने बयान में कहा कि आख़िरी बार दूध की कीमत फरवरी 2023 में बढ़ाई गई थीं.

अमूल ने भी ऐसा ही बयान जारी किया था.

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इस बारे में तंज कसते हुए पत्रकारों से कहा- आपका स्वास्थ्य बेहतर रहे, इसलिए दूध की कीमतें बढ़ा दी गई हैं.

सीताराम येचुरी ने भी ट्वीट कर कहा, ”अगर मोदी सत्ता में दोबारा लौटते हैं तो फिर से वही होगा- भारत की जनता को लूटो. दूध के दाम दो रुपये बढ़ा दिए गए. टोल टैक्स पांच फीसदी बढ़ा दिया गया.”

RELATED ARTICLES

Most Popular