Homeदेश विदेशवोट डालने के बाद बोलीं कंगना रनौत- ‘मोदी जी ने राजनीति में...

वोट डालने के बाद बोलीं कंगना रनौत- ‘मोदी जी ने राजनीति में आने से पहले भी दशकों तक तपस्या और ध्यान किया’

हिमाचल प्रदेश के मंडी सीट से बीजेपी उम्मीदवार कंगना रनौत ने वोट डालने के बाद लोगों से बढ़ चढ़ कर मतदान करने की अपील की और कहा कि हिमाचल प्रदेश में नरेंद्र मोदी की लहर है.

कंगना ने पत्रकारों से बात करते हुए ये भी कहा कि नरेंद्र मोदी राजनीति में आने से पहले भी ध्यान करते रहे हैं और उन्होंने दशकों तक तपस्या और ध्यान किया है.

कंगना रनौत ने कहा, “लोकतंत्र के महापर्व में लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा लें और अपने सबसे बड़े अधिकार का प्रयोग हैं. कितने लोगों का ख़ून बहा ताकि हमें वोट देने का अधिकार मिले, इसलिए इस अधिकार का फ़ायदा उठायें.”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुणगान करते हुए कंगना ने कहा, “मोदी जी ने इस बार कम से कम दो सौ रैलियां की हैं, 80-90 से ज़्यादा इंटरव्यू दिए हैं. उनकी गारंटी का लोहा हिमाचल प्रदेश और भारत वर्ष मानता है. हम सब मोदी जी की सेना हैं, मुझे मंडी के लोगों का आशीर्वाद मिलेगा और हम हिमाचल में चारों सीटें जीतेंगे.”

अंतिम चरण के मतदान से पहले नरेंद्र मोदी के कन्याकुमारी में ध्यान लगाने को लेकर विपक्ष की आलोचना से जुड़े सवाल पर कंगना ने कहा, “मोदी जी अभी नहीं, जब वो राजनेता भी नहीं थे, राजनीति से बिलकुल नहीं जुड़े थे, तब के भी हम उनके कितने चित्र देखते हैं, न जाने कितने दशकों तक वो तपस्या करते रहे, ध्यान करते रहे. अब इन लोगों को उनके ध्यान से भी दिक़्क़त है. इंसान अपनी जीवनशैली नहीं भूल सकता, वो ध्यान करते रहे हैं, ये उनकी जीवनशैली है, वो अब भी ध्यान कर रहे हैं.”

RELATED ARTICLES

Most Popular