Homeदेश विदेशदिल्‍ली, यूपी, हरियाणा के बाद अब यहां के स्‍कूल भी बंद, जानें...

दिल्‍ली, यूपी, हरियाणा के बाद अब यहां के स्‍कूल भी बंद, जानें वजह

दिल्‍ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम के बाद अब एयर पॉल्‍युशन के कारण राजस्‍थान के एक जिले से स्‍कूलों के बंद होने की सूचना है. खास बात यह है कि राजस्‍थान का यह जिला दिल्‍ली से महज कुछ ही दूरी पर है. राजस्‍थान के इस जिले का नाम है खैरथल तिजारा. इस जिले में वायु प्रदूषण के कारण स्‍कूलों को बंद करने का फैसला लिया गया है. ऐसा पहली बार हो रहा है कि राजस्‍थान में वायु प्रदूषण के कारण स्‍कूलों को बंद करना पड़ा हो.

गौर करने वाली बात यह है कि दिल्‍ली से राजस्‍थान का खैरथल तिजारा की दूरी महज 125 किमी है. दिल्‍ली का एयर क्‍वालिटी इंडेक्‍स 500 तक पहुंच चुका है. इधर राजस्‍थान के खैरथल तिजारा में भी वायु प्रदूषण इतना बढ़ गया है कि स्‍थानीय जिला प्रशासन ने यहां के 5वीं क्‍लास तक के बच्‍चों की छुट्टी कर दी है. बताया जा रहा है कि 23 नवंबर तक यहां के स्‍कूल भी बंद रहेंगे. इसके बाद अन्‍य जिलों व शहरों को लेकर भी तरह तरह के कयास लगाए जा रहे हैं हालांकि अभी तक राजस्‍थान के किसी अन्‍य जगह से इस तरह की सूचना नहीं है.

दिल्‍ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण के कारण पहले ही स्‍कूलों को बंद कर दिया गया है. यहां अब 23 नवंबर तक ऑनलाइन क्‍लासेज चलाई जा रही हैं. दिल्‍ली के आस-पास वाले उत्तर प्रदेश और हरियाणा के कई शहरों में भी एयर क्‍वालिटी इंडेक्‍स काफी बढ़ गया है. जिसकी वजह से उत्तर प्रदेश के नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ आदि शहरों में भी स्‍कूलों को बंद कर दिया गया है. यहां के सभी स्‍कूल 23 नवंबर तक बंद रखे गए हैं.

सभी स्‍कूलों को ऑनलाइन क्‍लासेज के लिए निर्देशित किया गया है. इसी तरह हरियाणा के गुरुग्राम, फरीदाबाद आदि इलाकों में भी स्‍कूलों को बंद कर दिया गया है. यहां भी ऑनलाइन क्‍लासेज चलाई जा रही हैं. गुरुग्राम, फरीदाबाद के अलावा रेवाड़ी, भिवानी, चरखी दादरी आदि जिलों के स्‍कूल भी बंद कर दिए गए हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular