मथुरा की शाही ईदगाह मस्जिद में सीढ़ियों के पास स्थित कुएं में पूजा अर्चना किए जाने की मांग को लेकर दाखिल याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज इस याचिका पर भी सुनवाई होगी. हिंदू पक्ष की दलील है कि ईदगाह मस्जिद परिसर में स्थित कुआं कृष्ण कूप है. हिंदू पक्ष की ओर से दलील में कहा गया कि शीतला सप्तमी और शीतला अष्टमी पर यहां पहले भी पूजा अर्चना होती रही है. हालांकि बाद में प्रशासन ने यहां पूजा बंद करा दी थी.
साल 2024 में शीतला सप्तमी और शीतला अष्टमी एक व दो अप्रैल को पड़ रही है. जिसको लेकर हिंदू पक्ष ने याचिका में कृष्ण कूप में सुरक्षा मुहैया करा कर हिंदू पक्ष को पूजा अर्चना किए जाने की इजाजत दिए जाने की मांग की गई है. हिंदू पक्ष की तरफ से दाखिल की गई इस याचिका पर जस्टिस मयंक कुमार जैन की सिंगल बेंच में ही इस मामले की सुनावाई होगी. अदालत ने पिछले सुनवाई में विपक्षीगणों यानी मुस्लिम पक्ष से आपत्ति दाखिल करने को कहा था. आज सुनवाई फैसला आने की उम्मीद है.
अदालत आज सुना सकती है फैसला
मुस्लिम पक्ष की तरफ से दाखिल की गई आपत्ति पर अदालत आज सुनवाई करेगी. संभव है कि अदालत इस मामले में आज ही कोई आदेश भी पारित कर सकती हैं. याचिकाकर्ता आशुतोष पांडेय ने पिछली सुनवाई में पहले पूजा अर्चना होने की वीडियो क्लिपिंग अदालत में पेश की थी. इधर, इलाहाबाद हाईकोर्ट में मथुरा की श्री कृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मस्जिद विवाद से मामले में दाखिल अर्जियों की पोषणीयता पर आज सुनवाई होगी. जस्टिस मयंक कुमार जैन की सिंगल बेंच में होने वाली सुनवाई में सबसे पहले मुस्लिम पक्ष की ओर से बची हुई दलीलें पेश की जाएंगी.