Homeदेश विदेशहांगकांग और सिंगापुर के बाद अब अमेरिका में भी एमडीएच, एवरेस्ट के...

हांगकांग और सिंगापुर के बाद अब अमेरिका में भी एमडीएच, एवरेस्ट के मसालों की जांच

अमेरिका की खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता जांचने वाली एजेंसी एफ़डीए (फ़ुड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन) ने कहा है कि वह दो भारतीय कंपनियों के उत्पादों की जांच कर रहा है.

हांगकांग ने इसी महीने अपनी जांच में कहा था कि दो भारतीय मसाला कंपनियों के मसालों में इथाइलीन ऑक्साइड की अधिक मात्रा पाई गई है.

हांगकांग ने एवरेस्ट और एमडीएच के कुछ मसालों की बिक्री पर रोक लगा दी है.इसके बाद सिंगापुर ने भी एवरेस्ट और एमडीएच के उत्पादों की बिक्री पर रोक लगा दी थी.भारत में एमडीएच और एवरेस्ट के मसाले सबसे चर्चित उत्पादों में से हैं.ये मसाले यूरोप, एशिया और उत्तरी अमेरिका के बाज़ार में भी बेचे जाते हैं.

मसालों की गुणवत्ता पर उठे विवाद के बाद एवरेस्ट ने कहा था कि उसके उत्पाद सुरक्षित हैं.अभी तक एवरेस्ट ने इस विवाद पर कोई टिप्पणी नहीं की है.वहीं, भारतीय खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने भी दोनों कंपनियों के मसालों की जांच शुरू कर दी है.

RELATED ARTICLES

Most Popular