Homeदेश विदेशकांग्रेस छोड़ने के बाद कैप्टन यादव ने कहा जल्द बताऊंगा किसने खड़ी...

कांग्रेस छोड़ने के बाद कैप्टन यादव ने कहा जल्द बताऊंगा किसने खड़ी की बाधाएं

कांग्रेस के ओबीसी मोर्चे के प्रमुख और हरियाणा के रेवाड़ी से आने वाले नेता कैप्टन अजय सिंह यादव ने गुरुवार को कांग्रेस पार्टी से इस्तीफ़ा दे दिया था.

उन्होंने शुक्रवार को एक्स पर कहा कि जैसे ही पार्टी अध्यक्ष उनका इस्तीफ़ा स्वीकार करते हैं वो पार्टी छोड़ने पर विस्तार से बात करेंगे.

उन्होंने कहा, “मैं कोई संत नहीं हूं. मैं एक राजनेता हूं और जैसे ही कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जी मेरा इस्तीफ़ा स्वीकार कर लेंगे, मैं अपने भविष्य की रणनीति तय करुंगा और कुछ नेताओं की ओर से मेरे राजनीतिक करियर को नुकसान पहुंचाने के लिए की गई कार्यप्रणाली और बाधाओं का विस्तृत विवरण दूंगा.”

उन्होंने बताया कि उनके लिए इस्तीफा देने का फैसला बहुत कठिन था. उनका परिवार कांग्रेस पार्टी से साल 1952 से जुड़ा हुआ है जब उनके पिता रॉव अभय सिंह विधायक बने थे.

कैप्टन अजय सिंह यादव कांग्रेस के बड़े ओबीसी नेता थे. वह हरियाणा के रेवाड़ी से पांच बार के मंत्री और विधायक रह चुके हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular