Homeदेश विदेशकई देशों के बाद अब जर्मनी ने भी ग़ज़ा के लिए मदद...

कई देशों के बाद अब जर्मनी ने भी ग़ज़ा के लिए मदद जारी की

जर्मनी ने कहा है कि वह ग़ज़ा में मानवीय मदद पहुंचाने वाले संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी यूएनआरडब्लूए के लिए फंड देना फिर से शुरू करेगा.

इसराइल ने आरोप लगाया था कि 7 अक्तूबर को इसराइल पर हुए हमास के हमले में इस एजेंसी के कार्यकर्ता भी शामिल थे.इसके बाद दुनिया के कई देशों ने यूएनआरडब्लूए के लिए फंड रोक दिए थे.अब एक स्वतंत्र जांच रिपोर्ट में पता चला है कि इसराइल ने अपने इन आरोपों को समर्थन में सबूत नहीं दिए हैं.

इस रिपोर्ट के बाद जर्मनी ने फिर से ग़ज़ा के लिए मदद जारी करने का फ़ैसला लिया है.वहीं, इसराइल का कहना है कि इस जांच रिपोर्ट ने समस्या की गंभीरता को नज़रअंदाज़ किया है.वहीं, स्वीडन, कनाडा और जापान समेत कई देश पहले से ही इस राहत एजेंसी को सहयोग देना शुरू कर चुके हैं.

इसराइल के आरोपों के बाद इन देशों ने भी मदद भेजना बंद कर दिया था.वहीं अमेरिका और ब्रिटेन ने अभी भी यूएनआरडब्लूए के लिए फंड रोके हुए हैं.ग़ज़ा में संयुक्त राष्ट्र की ये एजेंसी सर्वाधिक मानवीय कार्य करती है.

RELATED ARTICLES

Most Popular