यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने कहा है कि गुरुवार को निप्रो शहर पर रूस की नई बैलेस्टिक मिसाइल से हमला यह बताता है कि रूस युद्ध को और गंभीर करना चाहता है. गुरुवार को यूक्रेन की वायु सेना ने ऐसा दावा किया था कि रूस ने निप्रो शहर की तरफ़ इंटरकॉन्टिनेंटल बैलेस्टिक मिसाइल (आईसीबीएम) दागी है.
ज़ेलेंस्की का भी यही कहना था कि रूस ने यूक्रेन की तरफ़ एक नया रॉकेट दागा था जो कि इंटरकॉन्टिनेंटल बैलेस्टिक मिसाइल जैसा था. ज़ेलेंस्की ने शुक्रवार को कहा, “यूक्रेन के ख़िलाफ़ बैलेस्टिक मिसाइल का इस्तेमाल इस बात का सबूत है कि रूस शांति का इच्छुक नहीं है.”
यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने कहा, “पुतिन का यह कदम युद्ध को और गंभीर कर रहा है. इससे पहले भी वह इस संघर्ष में 10 हज़ार उत्तर कोरियाई सैनिकों को उतार चुके हैं.”
ज़ेलेंस्की के मुताबिक़, “पुतिन पहले भी चीन, ब्राज़ील, यूरोपिय संघ, अमेरिका और दूसरे देशों के अपील को ठुकरा चुके हैं. पुतिन वो सब कर रहे हैं जिससे कि यह युद्ध जो कि पहले ही एक हज़ार दिनों से चला आ रहा है और भी लंबा खिंचे..”
ज़ेलेंस्की ने कहा, “दुनिया के देशों को इस पर प्रतिक्रिया देनी चाहिए. क्योंकि ठोस प्रतिक्रिया ना देने से ऐसा संदेश जा रहा है कि रूस जो कुछ भी कर रहा है वह स्वीकार्य है. रूस पर शांति के लिए दबाव बनाया जाना चाहिए, जो कि केवल मज़बूती से डटे रहने से संभव है.”ज़ेलेंस्की ने कहा, “ऐसा ना होने पर यूक्रेन के ख़िलाफ़ रूसी हमले, धमकियां और अस्थिरता का अंतहीन दौर जारी रहेगा.”