Homeटेक न्यूज़नया मॉडल आने के बाद इस iPad पर गिरे 12 हजार रुपये,...

नया मॉडल आने के बाद इस iPad पर गिरे 12 हजार रुपये, कैसे खरीद सकते हैं और सस्ता

काफी इंतजार के बाद एप्पल का Let Loose इवेंट 7 मई को आयोजित किया गया. अपने इस इवेंट में एप्पल ने दो आईपैड लॉन्च किए. इनमें पहला iPad Air तो दूसरा iPad Air Pro है. इन दोनों मॉडल को लॉन्च करने के बाद कंपनी ने एक बड़ी घोषणा की है. दरअसल, एप्पल ने नई आईपैड सीरीज लॉन्च करने के साथ ही iPad 10th Generation मॉडल की कीमत में कटौती की घोषणा कर दी है.

एप्पल के 10th Generation 64GB वाले आईपैड को 44 हजार 990 रुपये में लॉन्च किया गया था, जो कि अब एप्पल की ऑफिशियल साइट पर 34 हजार 990 रुपये में मिल रहा है. यानी ये आईपैड 10 हजार रुपये सस्ता मिल रहा है. इतना ही नहीं अगर आप इस आईपैड को फ्लिपकार्ट से खरीदते हैं तो आपको यह और ज्यादा सस्ता मिल जायेगा.

किस तरह कम कीमत में खरीद सकते हैं आप

अगर आप आईपैड को एप्पल डॉट कॉम से खरीदते हैं तो 64GB स्टोरेज वाला Wi-Fi मॉडल 34 हजार 999 रुपये में मिल रहा है तो वहीं Wi-Fi और सेल्यूलर मॉडल 64 हजार 999 रुपये में मिल रहा है. यह आईपैड चार कलर ऑप्शन में मौजूद है, जिसमें ब्लू, पिंक, सिल्वर और येलो कलर शामिल हैं. अगर आप इसे खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो फ्लिपकार्ट में big Saving days sale में इसे चेक कर सकते हैं.

बिग सेविंग डेज सेल में से आप 64GB वाले iPad 10th Generation मॉडल को 32 हजार 999 रुपये में खरीद सकते हैं, जो कि पूरे एप्पल वेबसाइट से पूरे 2 हजार रुपये की छूट पर मिल रहा है. इसके अलावा अगर आप बैंक ऑफर का लाभ उठाते हैं तो इस कीमत को और ज्यादा कम किया जा सकता है.

एप्पल इवेंट में क्या-क्या हुआ लॉन्च

7 मई को आयोजित एप्पल के इवेंट की शुरुआत कंपनी के सीईओ टिम कुक ने की. सीईओ ने एप्पल आईपैड की खासियतों को लेकर कहा कि यह आईपैड सभी के लिए काफी मददगार साबित होगा, चाहे वो स्टूडेंट्स हो या फिर टीचर्स…इसके अलावा आर्किटेक्ट्स से लेकर डिजाइनर्स तक सभी के लिए यह एक एक इंस्टेंट सॉल्यूशन है.कंपनी ने इस इवेंट में दो आईपैड लॉन्च किए. पहला iPad Air तो दूसरा iPad Air Pro है. Apple iPad Air और iPad Pro दोनों में ही कई शानदार फीचर्स मिलने वाले हैं. एप्पल के इस इवेंट में iPad सीरीज के अलावा एप्पल पेंसिल और मैजिक कीबोर्ड भी पेश किए गए.

RELATED ARTICLES

Most Popular