Homeदेश विदेशरोक के बाद अमेरिका फिर इसराइल को एक अरब डॉलर के हथियार...

रोक के बाद अमेरिका फिर इसराइल को एक अरब डॉलर के हथियार भेजने की तैयारी में

व्हाइट हाउस ने कांग्रेस को बताया है कि वह इसराइल को एक अरब डॉलर (क़रीब 84 अरब रुपये) से अधिक के हथियार भेजना चाहता है. एक अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार- इस पैकेज में टैंक, मोर्टार और बख़्तरबंद वाहन शामिल होंगे.

इस योजना के बारे में कांग्रेस के एक कर्मचारी ने बीबीसी के अमेरिका में पार्टनर सीबीएस को बताया है. इस योजना का अमेरिकी कांग्रेस से पास होना ज़रूरी है.

बीते सप्ताह ही अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा था कि अगर इसराइल ग़ज़ा के रफ़ाह में अपनी सैन्य कार्रवाई जारी रखता है तो इसराइल को हथियारों की आपूर्ति रोक दी जाएगी.

फ़लस्तीनियों ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि मंगलवार को इसराइली टैंक दक्षिण-पूर्वी रफ़ाह में और अंदर तक घुस चुके हैं.

बाइडन ने पिछले सप्ताह कहा था कि उन्होंने इसराइल को 900 किलोग्रम बम की खेप भेजने पर फ़िलहाल रोक लगा दी है क्योंकि उन्हें ये नहीं पता कि इसका ज़मीन पर अभियान के दौरान किस तरह इस्तेमाल किया जाएगा.

सीएनएन ने जब इस बारे में बाइडन से सवाल किया था तो उन्होंने कहा, “ग़ज़ा में लोग इन बम के परिणामस्वरूप ही मर रहे हैं.”

RELATED ARTICLES

Most Popular