Homeटेक न्यूज़AI ने UPSC प्रीलिम्स परीक्षा में हासिल किए 170 अंक, टॉप-10 में...

AI ने UPSC प्रीलिम्स परीक्षा में हासिल किए 170 अंक, टॉप-10 में बनाई जगह

देश में UPSC प्रीलिम्स परीक्षा को काफी ज्यादा टफ माना जाता है. उसी UPSC प्रीलिम्स परीक्षा 2024 में AI App “PadhAI” ने 200 में से 170 अंक लाकर खलबली मचा दी है. यही नहीं “PadhAI” ने मात्र 7 मिनट में पेपर पूरा कर लिया. ऐप ने प्रीलिम्स परीक्षा में 170 अंक लाकर सबको चौका दिया है. जिस परीक्षा में जनरल स्कोर भी 100 से कम माना जाता हो, उसमें 170 नंबर हासिल करना किसी कीर्तिमान से कम नहीं है. ये कीर्तिमान करके “PadhAI” ने अपना नाम राष्ट्रीय सत्र पर टांप 10 में दर्ज करवा लिया है.

आईआईटीयन्स की एक टीम ने किया है तैयार

“PadhAI” को आईआईटीयन्स की एक टीम के द्वारा बनाया गया है. रविवार को हुई प्रीलिम्स परीक्षा-2024 के खत्म होने के बाद राजधानी में स्थित द ललित होटल में सार्वजनिक रूप से यह परीक्षा दी. इस परीक्षा में यूपीएससी कम्युनिटी, एजुकेशन सेक्टर और मीडिया से जुड़े लोग उपस्थित थे. इसके अलावा यह इवेंट यूट्यूब और livestream.padhai.ai पर लाइव हुआ था.

तैयारी करने में काम आएगा “PadhAI”

“PadhAI” को यूपीएससी की तैयारी के लिए बनाया गया है. इसकी मदद से लोग यूपीएससी की तैयारी अच्छे से कर सकेंगे. “PadhAI” गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद है.

RELATED ARTICLES

Most Popular