एयर इंडिया एक्सप्रेस के कई कर्मचारियों के एक साथ छुट्टी लेने के बाद कंपनी ने कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द कर दी हैं.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक एयर इंडिया एक्सप्रेस ने मंगलवार रात से बुधवार सुबह के बीच 70 से ज़्यादा राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द की हैं.
एजेंसी ने इसके पीछे सीनियर क्रू मेंबर्स के छुट्टी पर जाने को वजह बताया है.
वहीं समाचार एजेंसी पीटीआई ने एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता के हवाले से बताया है कि कंपनी, कर्मचारियों के एक साथ छुट्टी पर जाने के पीछे की वजहों का पता लगाने और मुद्दे का समाधान करने की कोशिश कर रही है.
सोशल मीडिया पर कई यात्री अपनी फ्लाइटें अचानक रद्द होने की शिकायतें भी कर रहे हैं.मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयरलाइन में नौकरी की नई शर्तों का विरोध कर रहे हैं.