Homeउत्तर प्रदेशमायावती के फ़ैसले पर आकाश आनंद की आई प्रतिक्रिया

मायावती के फ़ैसले पर आकाश आनंद की आई प्रतिक्रिया

बहुजन समाज पार्टी के नेशनल कॉर्डिनेटर पद से हटाए जाने पर आकाश आनंद ने प्रतिक्रिया दी है. आकाश आनंद का कहना है कि मायावती पार्टी की सर्वमान्य नेता हैं और उनका फ़ैसला स्वीकार है.मायावती ने मंगलवार को आकाश आनंद नेशनल कॉर्डिनेटर पद से हटाने का आदेश जारी किया.

आकाश आनंद ने कहा, ”आदरणीय बहन मायावती जी, आप पूरे बहुजन समाज के लिए एक आदर्श हैं, करोड़ों देशवासी आपको पूजते हैं.”

”आपके संघर्षों की वजह से ही आज हमारे समाज को एक ऐसी राजनैतिक ताक़त मिली है जिसके बूते बहुजन समाज आज सम्मान से जीना सीख पाया है.”

आकाश आनंद ने कहा, ”आप हमारी सर्वमान्य नेता हैं. आपका आदेश सिर माथे पे. भीम मिशन और अपने समाज के लिए मैं अपनी अंतिम सांस तक लड़ता रहूंगा.”

मायावती ने आकाश आनंद को कुछ वक़्त पहले अपना उत्तराधिकारी घोषित किया था. मायावती ने ये ज़िम्मेदारी भी आकाश आनंद से वापस ले ली है.आकाश आनंद मायावती के सबसे छोटे भाई आनंद कुमार के बेटे हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular