लोकसभा चुनाव के बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव महाराजा सुहेलदेव की धरती बहराइच पहुंचे. बहराइच में सपा मुखिया अखिलेश यादव इंडिया गठबंधन की तरफ से आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. इस दौरान सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा कि राम मंदिर पर नहीं बीजेपी पर ताला लगेगा और उन्होंने सत्ता पक्ष पर जमकर निशाना साधा. अखिलेश यादव ने साफ तौर पर कहा कि उत्तर प्रदेश की 79 सीटों को हम जीत रहे हैं, मात्र एक सीट पर लड़ाई है.
वहीं बीजेपी के 400 पार के नारे पर अखिलेश यादव ने कहा कि ये 400 हार होने जा रही है. इलेक्टॉरल बॉन्ड को लेकर हमला बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि जिन्होंने इलेक्टॉरल बॉन्ड में हजारों करोड़ रुपये खर्च किया और हद तो तब हो गई जब वैक्सीन बनाने वाली कंपनी से पैसा ले लिया. अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए कहा कि अब देश के प्रधान सांसद अपनों पर ही गुस्सा करने लगे हैं, अब समझ लो जब अपने ही अपनों पर गुस्सा करने लगे तब स्थिति क्या पैदा होती है.
अखिलेश यादव ने चुनावी मंच से बोलते हुए कहा कि एक तरफ वह लोग हैं जो संविधान को खत्म करना चाहते हैं दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी एवं गठबंधन के लोग संविधान को बचाने में उसकी रक्षा करने में लगे हुए हैं. इसके साथ ही सपा मुखिया ने कहा “एक दल है जो अपनों पर हमला कर रहा है और दूसरा दल है जो अपनों को निकाल रहा है बताओ दोनों दलों की मिलीभगत है कि नहीं है? एक संविधान बचाने की अगर बात करेगा तो उसे पार्टी से निकाल दिया जाएगा, पार्टी के सभी पदों से उसे हटा दिया जाएगा.”
नौजवानों का भविष्य अंधकार में डाल दिया- अखिलेश यादव
पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा “नौजवानों ने फैसला ले लिया है इस बार बीजेपी की सरकार बचेगी नहीं, जितना धोखा किसानों को मिला है उससे ज्यादा नुकसान इस सरकार ने नौजवानों का किया है, पेपर लीक करके इनका भविष्य अंधकार में डाल दिया. जिस तरह से अग्निवीर नौकरी की है वैसे ही सब सरकारी नौकरी प्राइवेट और आउटसोर्स से भरेंगे ये बीजेपी वाले, अगर ऐसा हुआ तो हमारे आपके संविधान और आरक्षण को छीन रहे कि नहीं छीन रहे.”