मोदी सरकार ने 70 साल से ऊपर के सभी बुज़ुर्गों को ‘आयुष्मान भारत’ योजना में शामिल करने का फ़ैसला लिया है.इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा 70 साल के ऊपर का हर बुजुर्ग चाहे वो ग़रीब हों, चाहे मध्यम वर्ग के हों चाहे उच्च मध्यम वर्ग के हों, ये नया दायरा होगा जिनको पाँच लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी.
मुख्य बातें
70 साल या इससे अधिक उम्र के सभी वरिष्ठ नागरिक आयुष्मान प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत पाँच लाख रुपये के हेल्थ बीमा का लाभ उठाने के लिए योग्य हैं.
पहले से ही इस योजना के अंतर्गत आने वाले परिवारों के वरिष्ठ नागरिकों को उनके स्वास्थ्य बीमा पर पांच लाख रुपए अतिरिक्त का कवर मिलेगा. उन वरिष्ठ नागरिकों को भी इसका लाभ मिलेगा जिनके पास निजी स्वास्थ्य बीमा है.
हालांकि अन्य सार्वजनिक स्वास्थ्य बीमा के तहत आने वाले वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मान भारत स्कीम और उनमें चुनाव करना होगा. सभी योग्य लाभार्थियों को एक अलग कार्ड जारी किया जाएगा.
सरकार के अनुसार, आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना दुनिया का सबसे बड़ा सरकारी स्वास्थ्य बीमा है.इस योजना के तहत योग्य परिवारों को पांच लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराया जाता है. इस योजना के तहत भारत के क़रीब 55 करोड़ लोग आते हैं.