रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली टी20 मैचों में 12 हज़ार पूरे करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं.
शुक्रवार को आईपीएल के पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के ख़िलाफ़ खेले गए मैच में कोहली ने ये उपलब्धि हासिल की.
इसके साथ ही कोहली उस क्लब में शामिल हो गए जिसमें क्रिस गेल, किरेन पोलार्ड और शोएब मलिक जैसे खिलाड़ी शामिल हैं. टी20 में क्रिस गेल ने सबसे अधिक 14562 रन बनाए हैं.
वहीं पाकिस्तान के शोएब मलिक 13360 के साथ दूसरे नंबर पर हैं. वेस्टइंडीज़ के खिलाड़ी किरेन पोलार्ड के 12,900 रन बनाएं हैं और वहीं इंग्लैंड के एलेक्स हेल्स के 12319 रन हैं. डेविड वॉर्नर के 12065 रन हैं.
ब्रेक लेने के बाद विराट कोहली ने आईपीएल में वापसी की. आईपीएल से पहले इंग्लैंड के ख़िलाफ़ पांच मैचों की टेस्ट सिरीज में वो नहीं खेले थे.